नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में लगातार दिल्ली पुलिस लॉकडाउन (Lockdown) का सख्ती से पालन को लेकर पिकेट लगाकर वाहन चेकिंग (Vehicle Checking) कर रही है. इसके साथ ही दिल्ली में पुलिस की तरफ से लगातार आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. इसके अलावा लोगों से पूछा भी जा रहा है कि वह किन कारणों से बाहर निकले हैं और जो लोग मास्क नहीं लगाए हुए हैं उनके चालान भी किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-लोधी कॉलोनी: पुलिस ने छापेमारी कर शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार, आईपैड और बटनदार चाकू बरामद
ग्रेटर कैलाश में मुस्तैद रही पुलिस
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाना क्षेत्र (Greater Kailash Police Station Area) में पुलिस बैरिकेडिंग (Police Barricading) लगाकर वाहन चेक कर रही है. इसके साथ ही लोगों के मास्क भी चेक किए जा रहे हैं क्योंकि अब दिल्ली अनलॉक की ओर बढ़ चुकी है. ऐसे में जो लोग मास्क नहीं लगाए हुए हैं उनके चालान किए जा रहे हैं. इसी बीच एक व्यक्ति बीएमडब्ल्यू में आता है उसके पास कोई परमिशन पास नहीं है. जब पुलिस की टीम उसे रोकती है तो पुलिस के साथ उसकी काफी नोकझोंक भी होती है. पुलिस उससे पास मांगती है तो उसके पास कोई पास नहीं होता. जिसके बाद पुलिस उसका चालक करने की बात करती है. लेकिन अपनी गलती पर भी पुलिस से उलझ जाता है काफी बहस हो जाती है. जिसके बाद पुलिस के द्वारा उसका 2000 का चालान किया जाता है.