नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के मालवीयनगर थाने की पुलिस टीम ने स्नैचिंग के मामले में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी का मोबाइल और लूटा गया थैला भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित और विजय के रूप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के मदनपुर खादर, सरिता विहार और मालवीय नगर बेगमपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 11 दिसंबर को एक शिकायतकर्ता ने थाना मालवीय नगर में सूचना दी कि जब वह मार्केट जा रहे थे तभी दो लोग उसके पास आए और मोबाइल और बैग छीन कर मौके से फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ने मालवीय नगर थाने के एसएचओ एके मिशा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई साजिद हुसैन, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, हीराचंद, कॉन्स्टेबल आकाश और यशपाल को शामिल किया गया.