दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस ने नाबालिग को पकड़ा, बाल सुधार गृह भेजा - डीसीपी सागर सिंह कलसी

एक युवक की हत्या के मामले में उत्तरी जिला दिल्ली के कोतवाली थाने की पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा है. नाबालिग से पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक शंभू उसे पिछले एक-दो माह से अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा था. 14 अप्रैल शंभू ने फिर से उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने का प्रयास किया और उसके साथ झगड़ा हो गया. इस दौरान झगड़े में उसकी मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 18, 2023, 9:24 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी जिला दिल्ली के कोतवाली थाने की पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए एक नाबालिग को पकड़ा है. साथ ही उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया खून से सना डंडा, मौके से खून के नमूने और सीमेंट की टाइल को कब्जे में लिया गया है. उत्तरी जिला के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि 15 अप्रैल को पीसीआर कॉल में सूचना दी गई कि लाल किले के पीछे की तरफ फुटपाथ पर एक पुरुष की लाश पड़ी है. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. जहां फुटपाथ पर एक पुरुष का शव पड़ा था. मृतक के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसके मुंह व सिर से खून निकल रहा था.

अपराध की गंभीरता को भांपते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मौके का दौरा किया. जिला मोबाइल क्राइम टीम व एफएसएल टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया. मृतक की पहचान शंभू, उम्र 40 से 45 के तौर पर की गई. मृतक के शव को 72 घंटे तक सब्जी मंडी के पोस्टमार्टम हाउस में शिनाख्त के लिए रखवाया गया. मृतक के दोस्त शाजिद खान का बयान दर्ज किया गया और आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया. मामले को सुलझाने के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई.

यह भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: ED केस में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला 26 अप्रैल को

जांच के दौरान अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस स्टेशन कोतवाली और आसपास के पुलिस स्टेशन कश्मीरी गेट के क्षेत्र में संदिग्ध लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी संभावित ठिकानों की तलाशी ली गई. पुलिस टीम के प्रयासों और चश्मदीद गवाहों की पहचान के आधार पर एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया.

नाबालिग से पूछताछ की गई और उसके बयान को विस्तार से दर्ज किया गया. उसने अपना अपराध कबूल किया. उसने खुलासा किया कि दो साल पहले उसने अपना घर छोड़ दिया था और फिल्म उद्योग में काम करने के लिए मुंबई जाना चाहता था. लेकिन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शंभू के संपर्क में आया और उसके साथ रहने लगा. शंभू उसे पिछले एक-दो माह से अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा था.

14 अप्रैल को शंभू ने फिर से उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने का प्रयास किया और उसके साथ झगड़ा हो गया. इस दौरान झगड़े में उसकी मृत्यु हो गई. नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है और अदालत के सामने पेश करने के बाद उसे ऑब्जर्वेशन होम में रखा गया. परिवार का कोई सदस्य दिल्ली में मौजूद नहीं है, इसलिए उसके पकड़े जाने की सूचना संबंधित थाने के एसएचओ पीएस अरियारी को टेलीफोन और वायरलेस मैसेज के जरिए दे दी गई है.

यह भी पढ़ेंः Same Sex Marriage: 'सुप्रीम' सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा- 5 वर्षों में समाज में समलैंगिक संबंधों की स्वीकार्यता बढ़ी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details