नई दिल्ली: उत्तरी जिला दिल्ली के कोतवाली थाने की पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए एक नाबालिग को पकड़ा है. साथ ही उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया खून से सना डंडा, मौके से खून के नमूने और सीमेंट की टाइल को कब्जे में लिया गया है. उत्तरी जिला के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि 15 अप्रैल को पीसीआर कॉल में सूचना दी गई कि लाल किले के पीछे की तरफ फुटपाथ पर एक पुरुष की लाश पड़ी है. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. जहां फुटपाथ पर एक पुरुष का शव पड़ा था. मृतक के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसके मुंह व सिर से खून निकल रहा था.
अपराध की गंभीरता को भांपते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मौके का दौरा किया. जिला मोबाइल क्राइम टीम व एफएसएल टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया. मृतक की पहचान शंभू, उम्र 40 से 45 के तौर पर की गई. मृतक के शव को 72 घंटे तक सब्जी मंडी के पोस्टमार्टम हाउस में शिनाख्त के लिए रखवाया गया. मृतक के दोस्त शाजिद खान का बयान दर्ज किया गया और आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया. मामले को सुलझाने के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई.
यह भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: ED केस में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला 26 अप्रैल को
जांच के दौरान अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस स्टेशन कोतवाली और आसपास के पुलिस स्टेशन कश्मीरी गेट के क्षेत्र में संदिग्ध लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी संभावित ठिकानों की तलाशी ली गई. पुलिस टीम के प्रयासों और चश्मदीद गवाहों की पहचान के आधार पर एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया.