दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोटला मुबारकपुर : सट्टेबाजी में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा, पर्चियां और नकदी बरामद - south delhi gambling act

राजधानी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने पुलिस टीम ने छापेमारी कर एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सट्टेबाज के पास से पुलिस ने सट्टे की पर्चियां, नकदी और डायरी बरामद की है.

police-caught-an-accused-in-betting-in-delhi
सट्टेबाज

By

Published : Mar 18, 2021, 4:30 PM IST

नई दिल्ली :साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम ने एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4160 रुपये की नकदी और 52 सट्टे की पर्ची के साथ एक डायरी भी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजीव झा के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली में रहकर कोटला मुबारकपुर क्षेत्र में सट्टे का कारोबार करता था.

पुलिस ने छापेमारी कर सट्टेबाज को गिरफ्तार किया

ये भी पढ़ें:-60 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गाड़ी में छिपाई थी हेरोइन

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एसएचओ विनय त्यागी को इलाके में सट्टेबाजी और जुआरियों के बारे में एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर एसएचओ कोटला मुबारकपुर विनय त्यागी ने एक टीम का गठन किया, जिसमें एएसआई सुभाष, एएसआई शिवदत्त और कॉन्सटेबल को शामिल किया गया. टीम ने गुप्त सूचना के अधार पर छापेमारी की.


ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद में टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले अरेस्ट

छापेमारी के दौरान पुलिस टीम में सट्टे के नंबर लिखते हुए और नोटबुक्स के साथ एक आरोपी को पकड़ लिया, जिसकी पहचान संजीव झा के रूप में की गई. उसके कब्जे से 4160 रुपये की नकदी के साथ 52 सट्टे की पर्ची भी बरामद की गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें:-दिल्ली: ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, 1100 ग्राम गांजा बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details