दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बिल्डरों को डरा-धमकाकर कंगाल करने वाले बदमाश अब सलाखों के पीछे - दिल्ली

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली की एटीएस की टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल, एक लाइव कारतूस और एक चोरी की एलईडी बरामद हुई है. आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय शहीद हुसैन और सलाउद्दीन उर्फ राजा के रूप में हुई है.

पुलिस ने गिरफ्तार किए दो बदमाश

By

Published : Feb 11, 2019, 3:11 PM IST


दोनों बदमाश जेल में बंद गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया के गुर्गे बताए जा रहे हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है. जेल में बंद गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया ने अपने गुरू को आदेश दे रखा था कि इलाके में रहने वाले बिल्डरों के ऊपर फायरिंग कर उन्हें डराओ और और फिर उनसे उगाही करो लेकिन उसके गुर्गे इस घटना को अंजाम दे पाते, उसके पहले ही साउथ ईस्ट की एएटीएस की टीम ने तेवतिया गैंग के 2 बदमाशों को धर दबोचा.

बिल्डरों से उगाही की योजना
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान 22 वर्षीय शहीद हुसैन उर्फ मुंशी और 23 वर्षीय सलाउद्दीन उर्फ राजा के रूप में हुई है. उनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक एलईडी भी बरामद की है. साउथ ईस्ट एडिशनल डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि एटीएस के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम को सूचना मिली थी कि बदमाश बिल्डरों से उगाही की योजना बना रहे हैं, जो ओखला इलाके में आने वाले हैं.

पुलिस को मिली सूचना
सूचना के बाद पुलिस ने ओखला मंडी के पास शनिवार रात को मोदी मिल के पास जाल बिछा दिया और दोनों बदमाशों को धर दबोचा. पूछताछ में शहीद ने बताया कि लूटपाट, चोरी, हत्या के प्रयास के मामले में जुलाई 2016 में जेल में बंद हुआ था. जनवरी महीने में वह जेल से बाहर आ गया. जेल में उसकी मुलाकात गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया से हुई थी. उसने उसे अपने गैंग में शामिल कर बिल्डरों पर फायरिंग कर वसूली करने का आदेश दिया था और वह जेल से बाहर आने के बाद सलाउद्दीन से मिला और दोनों साथ मिलकर इस योजना पर कार्य करने वाले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details