नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम ने दुकान से चोरी के मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चुराया गया एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान छोटू और विकेश कुमार के रूप में की गई है. दोनों आरोपी बिहार के मूल निवासी हैं और दिल्ली में मजदूरी का काम करते हैं.
देर रात हुई थी दुकान में चोरी
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने मध्य रात्रि के दौरान शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि देर रात उसकी दुकान से चोरों ने शटर काटकर मोबाइल फोन चुरा लिया है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी रणवीर सिंह ने फतेहपुर बेरी थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें एएसआई संदीप और कॉन्स्टेबल जयवीर को शामिल किया गया.