नई दिल्ली: राजधानी में दक्षिण पश्चिम जिले के स्पेशल स्टाफ टीम ने क्षेत्र में चोरी और स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले तीन अलग-अलग मामलों में तीन स्नैचरों को गिरफ्तार (Police arrested three snatchers in different cases) किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं, जिनकी पहचान महरौली हनुमान मंदिर निवासी कासिम, नांगल देवत वसंत कुंज निवासी कन्हाई मंडल और शिवपुरी पश्चिम सागरपुर निवासी अजीत मजूमदार के रूप में हुई है.
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में चोरी के मामलों की रोकथाम के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम का गठन किया गया था. इसके साथ ही तकनीकी निगरानी भी की जा रही थी. खुफिया जानकारी एकत्रित करने के बाद तीन आरोपियों की पहचान की गई, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए एसीपी ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था.