दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल के मरीज ने बाइपास सर्जरी के लिए बिल्डर से मांगी दो करोड़ की रंगदारी, गिरफ्तार - delhi ncr news

दिल्ली पुलिस ने बिल्डर से रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बिल्डर को उसकी जान का खतरा बताकर दो करोड़ रुपए मांगे थे. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने बताया कि हाल में उसकी बाइपास सर्जरी हुई है. उसके पास अपने इलाज का बिल भरने के पैसे नहीं थे, इसलिए उसने यह रास्ता अपनाया.

d
d

By

Published : May 19, 2023, 3:40 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली जिला के ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस टीम ने एक बिल्डर से दो करोड़ रुपए की रंगदारीके मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने उसके कब्जे से एक सिम कार्ड और अपराध में इस्तेमाल एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. आरोपी की पहचान भूपेंद्र (41) के तौर पर की गई है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि पिछले 3 वर्षों से व कर्ज में डूबा था और उसे पैसों की जरूरत थी. वह दिल का मरीज है और उसकी बाइपास सर्जरी हुई थी. अपने इलाज के बिल भरने के लिए पैसों की जरूरत के लिए उसने नामी बिल्डर को अपना निशाना बनाया.

दक्षिण दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि 10 मई को एक बिल्डर ने ग्रेटर कैलाश थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि उसे अपने फोन पर मैसेज के जरिये जान से मारने की धमकी मिली है. आरोपी ने इसके बदले गुरुवार शाम तक उससे दो करोड़ की मांग की. पैसे ना देने पर बिल्डर को एक और मैसेज आया. जिसमें कहा गया था कि आपका कोई मसाज नहीं आया आगे आप खुद जिम्मेदार होंगे.

बिल्डर के बयान पर मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. जांच के दौरान टीम ने मामले के सभी पहलुओं पर काम करना शुरू कर दिया और उस नंबर की लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की, जिससे शिकायतकर्ता को रंगदारी के मैसेज मिले थे. हालांकि, मोबाइल नंबर स्विच ऑफ पाया गया. साथ ही दुश्मनी के एंगल का भी विश्लेषण किया गया और बिल्डर के पूर्व कर्मचारियों पर भी नजर रखी गई.

इसे भी पढ़ें:Noida: पार्किंग के विवाद में दबंगों ने सोसाइटी के गार्ड को पीटा, वीडियो वायरल

इसके बाद पुलिस को महरौली इलाके में आरोपी की लोकेशन ट्रेस हुई, जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए आरोपी को दबोच लिया. बाद में उसकी पहचान भूपेंद्र के रूप में हुई. उसकी निशानदेही पर अपराध में प्रयुक्त एक पुराना सिम और मोबाइल फोन बरामद किया गया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

नारकोटिक्स स्क्वाड ने जुआ रैकेट को किया गिरफ्तार

दक्षिणी जिला के नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने एक जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया है. गिरफ्तार आरोपित व्यक्तियों के कब्जे से जुआ खेलने की सामग्री और 3370 रुपए की नकदी बरामद की गई है. आरोपियों की पहचान मोहम्मद जसीम, मानसिंह, अली खान और अजय कुमार के रूप में की गई है. चारों आरोपी दिल्ली के जेजे कॉलोनी बवाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:Women and Minor Caught: सम्मोहित कर महिलाओं से ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, महिला सहित नाबालिग लड़की को पकड़ा गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details