नई दिल्ली:विकासपुरी थाना पुलिस ने लूटपाट और स्नेचिंग करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश के पास से कंट्री मेड पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं.
विकासपुरी: शातिर बदमाश गिरफ्तार, कंट्री मेड पिस्टल और कारतूस बरामद - etv bharat
विकासपुरी पुलिस टीम ने शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश पर पहले से 11 मामले चल रहे हैं.
देर रात किया गिरफ्तार
बदमाश देर रात चोरी की स्कूटी पर जा रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने चोर का काफी दूर तक पीछा किया. सब इंस्पेक्टर संदीप, सचिन, हेड कांस्टेबल भगत, कांस्टेबल भारत सिंह और संदीप की टीम ने गिरफ्तार किया.
पहले से चल रहे 11 मामले
इसके साथ ही एसएचओ महिंद्र दहिया की टीम ने कंट्री मेड पिस्टल, कारतूस, चोरी की स्कूटी और दो मोबाइल फोन बरामद किए है. इसकी गिरफ्तारी से विकासपुरी और उत्तम नगर थाना इलाकों के 5 मामलों का खुलासा किया गया है. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इसके ऊपर पहले से 11 दर्ज है और यह तिलक नगर थाने का घोषित बेड करेक्टर भी है.