नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली जिला के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम में क्षेत्र में गश्त के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने उसके कब्जे से एक बटनदार चाकू बरामद किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गौरव के रूप में की गई है. आरोपी के ऊपर पहले से ही आर्म्स एक्ट के तहत छह आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम को विशेष रूप से क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों और अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिसकर्मियों को इलाके में गश्त के लिए तैनात किया गया था. पुलिसकर्मी इलाके में गश्त कर रहे थे. इसी बीच गश्त के दौरान कोटला मुबारकपुर थाने के एएसआई योगेश, कॉन्स्टेबल बनवारी जब पेट्रोलिंग के दौरान सर्विस रोड साउथ एक्सटेंशन पार्ट वन पहुंचे तो उन्होंने एक राहगीर को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा.
शक होने पर उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी को देखते हुए आरोपी भागने लगा. इसके बाद सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया. तलाशी लेने पर उसके पास एक बटन दार चाकू बरामद किया गया. पूछताछ पर आरोपी की पहचान गौरव के रूप में हुई. फिलहाल इस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.