नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस टीम क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की चोरी और मोबाइल फोन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 चोर सहित 1 रिसीवर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इनके कब्जे से 10 मोबाइल फोन और 4 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करते हुए कई मामलों में खुलासा किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जसोला विहार निवासी विक्रम उर्फ विक्की, पंजाबी मोहल्ला जमरूदपुर निवासी मोहम्मद इरशाद, जमरूदपुर निवासी सन्नी, और जमरूदपुर निवासी रिसीवर राजकुमार के रूप में की गई है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि थाना ग्रेटर कैलाश के क्षेत्र में दोपहिया वाहन चोरी और मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने और पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं का पता लगाने का काम, ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस टीम को सौंपा गया था. इसके अंतर्गत एसीपी मनी हिमांशु ने ग्रेटर कैलाश थाने के एसएचओ अजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था, जिसमें एसआई विनोद कुमार, एएसआई कमलेश, एएसआई मेजर हुसैन, हेड कॉन्स्टेबल सुनील को शामिल किया गया था. पुलिस टीम ने जांच के दौरान मानव खुफिया जानकारी विकसित की और स्थानीय मुखबिरों को भी काम पर लगाया. साथ ही संवेदनशील क्षेत्र में गश्त भी तेज कर दी थी.
जांच के दौरान टीम ने अपराध पैटर्न का विश्लेषण किया और सड़क पर चलने वाले अपराधियों के बारे में मैनुअल और इलेक्ट्रॉनिक्स खुफिया जानकारी एकत्र की. साथ ही पुलिस ने सादी वर्दी में गश्त शुरू की और सीसीवीटी कैमरों के फुटेज की भी जांच की. इस दौरान घटना में शामिल कुछ संदिग्धों को देखा गया. इसके बाद आरोपी व्यक्तियों की पहचान करने के लिए उनकी तस्वीरों को अलग-अलग सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया गया. काफी छानबीन करने के बाद टीम को अंतत: सफलता हाथ लगी और टीम को एक संदिग्ध के बारे में गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद आरोपी मोहम्मद इरशाद को एम ब्लॉक ग्रेटर कैलाश-1 के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.