दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीआर पार्क पुलिस ने 10 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 17 लाख से अधिक की नकदी बरामद - छापेमारी करते हुए जुआ रैकेट का पर्दाफाश

दक्षिणी दिल्ली के सीआर पार्क थाना इलाके की पुलिस ने 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इन जुआरियों के बारे में गुप्त सूचना मिली. इसके बाद एक टीम का गठन कर इसके पीछे लगाया और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 8, 2023, 11:17 AM IST

नई दिल्लीः दक्षिणी जिला के सीआर पार्क थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए जुआ रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से 17 लाख 21 हजार 200 की नकदी और ताश के पत्ते बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आलोक जैन, अरुण कपूर, मोनिक, जीत कुमार, राजीव गर्ग, जोशी लाल, विनोद कुमार, संजीव जैन, सुरबीर सिंह और मुनीश के रुप में हुई है.

दक्षिणी जिला पुलिस चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण जिले के क्षेत्र में संगठित अपराध यानी जुआ/बूटलेगिंग पर अंकुश लगाने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में जाल लगाए गए थे. कर्मचारियों ने स्थानीय मुखबिरों को संवेदनशील बनाकर और मानवीय जानकारी एकत्र करके ईमानदार प्रयास शुरू किए. इसके अलावा, संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने और ऐसे अपराध से संबंधित जानकारी एकत्र करने के लिए संवेदनशील बिंदुओं पर क्षेत्र में गश्त के लिए टीमों को तैनात किया गया था. लगातार प्रयासों से 7 जून की शाम को थाना सीआर पार्क के एसआई निरंकार को सीआर पार्क क्षेत्र के एक होटल में जुआ रैकेट चलाने की विश्वसनीय सूचना मिली. तत्काल सूचना वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया.

ये भी पढ़ेंः RBI Monetary Policy: कर्ज नीति का एलान, रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव

छापेमारी के लिए एसीपी मनु हिमांशु ने सीआर पार्क थाने के एसएचओ रितेश कुमार शर्मा की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. जानकारी के अनुसार टीम ने होटल में छापेमारी की, जहां 10 व्यक्ति जुआ खेलते पाए गए. उन्हें पकड़ लिया गया. उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ंः दिल्ली के मंडावली में 22 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, मौके पर नहीं मिला सुसाइड नोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details