नई दिल्लीः दक्षिणी जिला के सीआर पार्क थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए जुआ रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से 17 लाख 21 हजार 200 की नकदी और ताश के पत्ते बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आलोक जैन, अरुण कपूर, मोनिक, जीत कुमार, राजीव गर्ग, जोशी लाल, विनोद कुमार, संजीव जैन, सुरबीर सिंह और मुनीश के रुप में हुई है.
दक्षिणी जिला पुलिस चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण जिले के क्षेत्र में संगठित अपराध यानी जुआ/बूटलेगिंग पर अंकुश लगाने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में जाल लगाए गए थे. कर्मचारियों ने स्थानीय मुखबिरों को संवेदनशील बनाकर और मानवीय जानकारी एकत्र करके ईमानदार प्रयास शुरू किए. इसके अलावा, संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने और ऐसे अपराध से संबंधित जानकारी एकत्र करने के लिए संवेदनशील बिंदुओं पर क्षेत्र में गश्त के लिए टीमों को तैनात किया गया था. लगातार प्रयासों से 7 जून की शाम को थाना सीआर पार्क के एसआई निरंकार को सीआर पार्क क्षेत्र के एक होटल में जुआ रैकेट चलाने की विश्वसनीय सूचना मिली. तत्काल सूचना वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया.