दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लोगों के बीच पहुंची अंबेडकर नगर थाने की पुलिस, अपराध के प्रति किया जागरूक

साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस सेंट्रल मार्केट में लोगों को अपराध के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर एसएचओ मुकेश के साथ-साथ अंबेडकर नगर थाने का पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहा.

police-appealed-not-to-commit-crime-in-ambedkar-nagar
लोगों के बीच पहुंची पुलिस

By

Published : Oct 24, 2020, 7:16 AM IST

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस सेंट्रल मार्केट पहुंची. जहां उन्होंने लोगों को अपराध के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ मुकेश के साथ-साथ अंबेडकर नगर थाने का पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहा.

लोगों के बीच पहुंची पुलिस

बता दें कि इलाके में लगातार बढ़ते अपराध को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस लोगों को समझाने के लिए ग्राउंड पर उतरी और लोगों को अपराध ना करने की सलाह दी. साथ ही सेंट्रल मार्केट के लोगों से दिल्ली पुलिस ने आग्रह किया कि वे लोग बिना डर के रहें. क्योंकि दिल्ली पुलिस 24 घंटे सातों दिन उनके साथ मौजूद है. एसएचओ मुकेश ने कहा कि सुबह के 3:00 बजे वे खुद इलाके में गश्त करते हैं, जबकि उस वक्त गलियां पूरी तरीके से सुनसान रहती हैं.



लोगों का कहना है कि जब से अंबेडकर नगर थाने में नए एसएचओ मुकेश की तैनाती हुई है, तब से यहां पर क्राइम का ग्राफ घटता ही जा रहा है. अगर किसी को कोई दिक्कत होती है तो, वे बेहिचक दिल्ली पुलिस से संपर्क करें. उन्होंने स्वच्छता को लेकर भी लोगों को जागरूक करने का काम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details