नई दिल्ली:राजधानी में सोमवार को एम्स अस्पताल में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. यहां प्लास्टिक बॉटल क्रशिंग लगाई गई ताकि अस्पताल में आने वाले लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली प्लास्टिक की बोतलों का सही तरह से निस्तारण किया जा सके. यह मशीन इंडियन ऑयल द्वारा सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉसिबलिटी) के तहत लगाई गई.
एम्स की डॉ. नीरजा बटला ने बताया कि इंडियन ऑयल की तरफ से ऐसी तीन मशीनें लगाई गई हैं. इससे यहां आने वाले लोग अपने पास मौजूद प्लास्टिक की बोतल का सही तरीके से निस्तारण कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि आज सिंगल यूज प्लास्टिक सबसे बड़ी समस्या बन गई है. वहीं, एम्स में देशभर से लोग इलाज कराने के लिए आते हैं, जिनके द्वारा बड़ी संख्या में प्लास्टिक की बॉटल की उपयोग किया जाता है. प्लास्टिक बॉटल क्रशिंग मशीन लगाए जाने से कुछ हद तक यह समस्या हल हो जाएगी.