नई दिल्ली:विश्व पर्यावरण दिवस देश भर में मनाया जा रहा है. इस कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. यहां साउथ दिल्ली के मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में पौध रोपण किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एडिशनल डीसीपी पवन कुमार शर्मा शामिल हुए. उन्होंने अपने हाथों से पौधे लगाएं और थाने में विजिट करने आ रहे लोगों को प्लांट देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि यदि हमलोगों को पृथ्वी को बचाना है तो ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने होंगे. साथ ही लोगों को भी पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा. आज के समय में भी लोग पर्यावरण को लेकर ज्यादा जागरूक नहीं हुए है. उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर साउथ दिल्ली के सभी 15 पुलिस स्टेशन पुलिस कॉलोनी में पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं.