नई दिल्ली:दिल्ली के रोहिणी में एक बच्ची पर पिटबुल डॉग ने हमला कर उसे लहूलूहान कर दिया. पीड़ित परिवार ने इस मामले की शिकायत शाहाबाद डेयरी थाने में की है. घटना 9 जनवरी की है. शिकायतकर्ता के मुताबिक, जब 7 वर्षीय बच्ची अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी उसी वक्त पड़ोस में रहने वाले पिटबुल कुत्ते ने उसके ऊपर हमला कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने बच्ची को कुत्ते के वार से बचाया. लेकिन तब तक बच्ची को कुत्ता कई जगह से काट चुका था. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
पीड़ित के पिता ने एक रैली निकाली. इसमें भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. इस दौरान पीड़ित ने कहा कि कुत्ता पालना गलत नहीं है. यदि किसी में कुत्ते से होने वाली दुर्घटना को रोकने की क्षमता हो तो वह व्यक्ति रखें. लेकिन, कुत्ता रखने वाले की लापरवाही के कारण यदि कोई दुर्घटना होता है तो सख्त सजा का प्रावधान होना चाहिए.