दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संगम विहारः लॉकडाउन खुलते ही पाइप लाइन डालने के काम शुरू - दिल्ली सरकार

संगम विहार में सोनिया विहार का पानी पहुंचाने के लिए लॉकडाउन खुलने के बाद, एक बार फिर से पाइप लाइन डालने का काम शुरू कर दिया गया है.

pipeline is being laid down in sangam vihar after lifting lockdown
संगम विहार पाइल लाइन

By

Published : Oct 9, 2020, 4:02 AM IST

नई दिल्लीः लॉकडाउन समाप्त होते ही कंस्ट्रक्शन वर्क तेजी से शुरू हो गया है. न्यूनतम मानव संसाधन की मदद से दिल्ली सरकार के रुके काम भी शुरू कर दिये गए हैं. संगम विहार में लॉकडाउन के पहले जो विकास और निर्माण के काम चल रहे थे, उसे अब चालू कर दिया गया है.

लॉकडाउन खुलते ही पाइप लाइन डालने के काम शुरू

संगम विहार के गली नंबर 17 की मुख्य सड़क रतिया मार्ग में सीवर और पानी के पाइप लाइन डालने का काम गुरुवार से शुरू कर दिया गया है. बड़े-बड़े क्रेन की मदद से सड़क की खुदाई कर उसमें पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है.

बता दें कि संगम विहार इलाके में पानी और सीवर लाइन बिछाई जा रही थी. कंक्रीट की पक्की सड़क बनाने का काम भी चल रहा था. इसी बीच लॉकडाउन की वजह से डेवलपमेंट और कंस्ट्रक्शन के सारे काम रोक दिए गये थे. 17 नंबर गली तक कंक्रीट की सड़क बन गयी थी, लेकिन उसके बाद खुदाई होने के बावजूद लॉकडाउन की वजह से काम रुक गया था.

अंदर पक्की गली का निर्माण अभी नहीं

अंदर की गलियों में जो पक्की गलियों के निर्माण का काम चल रहा था, उसे फिलहाल चालू नहीं किया जायेगा. ठेकेदार ने बताया कि मजदूर नहीं मिल रहे हैं. इसलिए अंदर गलियों के निर्माण का काम अभी होल्ड पर रहेगा. मशीन से जो काम हो सकता है, अभी वही काम न्यूनतम मजदूर की मदद से किया जा रहा है.

दो वर्षों से चल रहा है काम

इस काम में लगे इंजीनियर ने बताया कि पिछले 2 वर्ष से संगम विहार रतिया मार्ग में पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है. कोरोना महामारी की वजह से जब लॉकडाउन लगा, तो पिछले 6 महीने से कामकाज ठप पड़ा हुआ था, लेकिन लॉकडाउन अब खत्म हो गया है. काम दोबारा शुरू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details