दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 4: जरूरतमंदों की सेवा में जुटे लोगों को संस्थानों ने किया सम्मानित - दिल्ली लॉकडाउन न्यूज

दक्षिणी दिल्ली के भाटी माइंस में आशालता एनजीओ और ग्राम बचाओ संघर्ष समिति की तरफ से लॉकडाउन की इस मुश्किल घड़ी में सेवा कार्य करने वाले लोगों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.

people who are helping needy are honored by organizations
जरूरतमंदों की सेवा में जुटे लोग हुए सम्मानित

By

Published : May 29, 2020, 3:48 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन का चौथा चरण जारी है. इसी बीच दक्षिणी दिल्ली के भाटी माइंस में आशालता एनजीओ और ग्राम बचाओ संघर्ष समिति संस्था ने मिलकर रात-दिन गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा करने वाले सभी लोगों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया है.

लॉकडाउन में जरूरतमंदों की सेवा में जुटे लोग हुए सम्मानित

आगे भी संघर्ष रहेगा जारी

भाटी माइंस में सभी सम्मानित लोगों ने मिलकर प्रण लिया है कि जब तक कोरोना का कहर जारी रहेगा, वह सभी मिलकर अपने गांव में गरीब लोगों की निरंतर सेवा करते रहेंगे और साथ ही लोगों को कोरोना जैसी भयानक महामारी से बचाने के लिए मास्क लगाना, सामाजिक दूरी बनाकर रहना और समय-समय पर हाथ धोने के लिए जागरूक करते रहेंगे.

जरूरतमंदों की सेवा में जुटे लोगों को दिया सम्मान


ईटीवी भारत का किया धन्यवाद

सम्मानित लोगों ने इस महामारी के बीच के बेहतरीन कवरेज के लिए ईटीवी भारत का भी धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत ने हमारे जरिए किए गए सेवा कार्यों को प्राथमिकता से दिखाया. जिससे हमारा मनोबल और भी बढ़ा है. इसके लिए हम ईटीवी भारत का आभार व्यक्त करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details