नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, करीब 74 हजार मामलों के साथ दिल्ली देश मे दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के लोग लापरवाही बरतने से भी बाज नहीं आ रहे. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में सरकारी टैंकर से पानी भरते वक्त लोग अपनी जान को जोखिम में डालते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं.
वसंतकुंज: पानी भरने आ रहे लोग उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - social distancing delhi
दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में टैंकर से पानी भरने के लिए लोग बीमारी को न्योता दे रहे हैं. ये लोग अपनी जान जोखिम में डालते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं.
लोग पानी भरते वक्त कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
पानी के साथ ले जाएंगे बीमारी
प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए तमाम ठोस कदम उठा रहा है, लेकिन वहीं बात करें तो लोग उसे दरकिनार करते नजर आ रहे हैं. लोग टैंकर से पानी भरते वक्त लापरवाही बरतते हुए न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.