नई दिल्लीः पूरे देश में अब तक कोरोना वायरस से करीब ढाई सौ लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार की तरफ से लॉकडाउन भी लगा दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं.
महरौली में लोगों ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन, पुलिस ने हटाया - Corona virus infection
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सरकार की तरफ से लॉकडाउन लागू किया गया है. इसके बावजूद भी कुछ लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे है. दिल्ली के महरौली में कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए गए.
लॉकडाउन का उल्लंघन
इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली की महरौली बस स्टैंड पर कुछ लोगों द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया. जानकारी मिलते ही ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों को वहां से हटाया.
बता दें कि महरौली बस स्टैंड पर सब्जी विक्रेताओं द्वारा सब्जी बेची जा रही थी. वहीं बिना लाइन लगाए लोग सब्जी खरीद रहे थे. जबिक केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार ने लोगों को लॉकडाउन का पालने करने के लिए कहा है.