नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने हर घर तक पानी पहुंचाने का वादा किया था, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं, जहां लोगों को अभी भी पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है. दरअसल दिल्ली के साकेत इलाके में लोग गंदे पानी की सप्लाई की समस्या से जूझ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार ने 24 घंटे पानी देने का वादा किया था, लेकिन 24 घंटे तो दूर की बात है, यहां पानी ही बहुत कम आता है और जो पानी आता है वह भी बहुत गंदा होता है.
इस बारे में जब यहां रहने वाले लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार मुफ्त की सेवाओं की बात करती है. वहीं दूसरी तरफ लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी सही तरीके से नहीं मिल पा रही हैं. पीने का पानी सबसे जरूरी है और अगर यही साफ नहीं होगा तो लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा. लोगों ने कहा कि हमें फ्री सुविधाएं की बजाए सही तरीके से सुविधाएं दें. हम लोगों के टैक्स भरने के बावजूद हमें साफ पानी नहीं मिल पा रहा है. गंदे पानी के सेवन से हम बीमार हो सकते हैं. ऐसे में सरकार को इन कमियों को सुधारना होगा. उन्होंने बताया कि इस बाबत दिल्ली जल बोर्ड में भी शिकायत की जा चुकी है.