दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Dirty Water Supply: साकेत इलाके में गंदा पानी आने से लोग परेशान, समाधान की लगाई गुहार - साकेत इलाके में गंदे पानी की सप्लाई

दिल्ली के साकेत इलाके में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है, जिससे लोग खासा परेशान हैं. लोगों का कहना है कि सरकार को इस समस्या को जल्द से जल्दा दूर करवाना चाहिए.

People upset due to dirty water supply in Saket
People upset due to dirty water supply in Saket

By

Published : Mar 31, 2023, 9:36 AM IST

लोगों ने बताई पानी की स्थिति

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने हर घर तक पानी पहुंचाने का वादा किया था, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं, जहां लोगों को अभी भी पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है. दरअसल दिल्ली के साकेत इलाके में लोग गंदे पानी की सप्लाई की समस्या से जूझ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार ने 24 घंटे पानी देने का वादा किया था, लेकिन 24 घंटे तो दूर की बात है, यहां पानी ही बहुत कम आता है और जो पानी आता है वह भी बहुत गंदा होता है.

इस बारे में जब यहां रहने वाले लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार मुफ्त की सेवाओं की बात करती है. वहीं दूसरी तरफ लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी सही तरीके से नहीं मिल पा रही हैं. पीने का पानी सबसे जरूरी है और अगर यही साफ नहीं होगा तो लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा. लोगों ने कहा कि हमें फ्री सुविधाएं की बजाए सही तरीके से सुविधाएं दें. हम लोगों के टैक्स भरने के बावजूद हमें साफ पानी नहीं मिल पा रहा है. गंदे पानी के सेवन से हम बीमार हो सकते हैं. ऐसे में सरकार को इन कमियों को सुधारना होगा. उन्होंने बताया कि इस बाबत दिल्ली जल बोर्ड में भी शिकायत की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें-Delhi Park: रमेश नगर के पार्क हुए बदहाल, नींद में दिल्ली नगर निगम

लोगों ने आगे कहा कि साकेत इलाका एक पॉश एरिया है. जब यहां ऐसी स्थिति है तो ग्रामीण इलाकों की क्या स्थिति होगी. हमें साफ पानी नहीं मिल पा रहा है, जिस पर सरकार को सोचने की जरूरत है. इंसान खाना खाए बिना एक हफ्ते तक जीवित रह सकता है, लेकिन पानी के बिना 24 घंटे भी जिंदा नहीं रह सकता. इस दौरान लोगों ने यह अपील की, कि पीने के पानी की समस्या को जल्द से जल्द हल किया जाए, ताकि उन्हें इससे निजात मिल सके.

यह भी पढ़ें-Water flowing on Road : दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही से रोजाना हजारों लीटर सड़क पर बह रहा है पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details