नई दिल्ली: भारतीय रेल दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क है. इसे आम लोगों के जीवन का लाइफ लाइन माना जाता है. ट्रेनें कैंसिल होने से आम लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. सेना भर्ती के लिए लायी गयी अग्निपथ योजना का देश के कई हिस्सों में भारी विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. कई राज्यों में उपद्रवियों ने कई जगह ट्रेनों को आग लगा दी है. विरोध-प्रदर्शन और आगजनी के चलते रेलवे की संपत्ति को करोड़ों का नुकसान हुआ है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगा है. वेटिंग रूम हो या अन्य जगह, लोग छोटे-छोटे बच्चों के साथ ट्रेन चलने का इंतज़ार कर रहे हैं. एक यात्री ने बोला कि उनका टिकट जम्मू से था लेकिन ट्रेन रद्द होने के चलते जम्मू से वो लोग बस से नई दिल्ली पहुंचे कि यहां से उन्हें बिहार के लिए ट्रेन मिल जाएगी लेकिन यहां भी तीन दिन से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. कुछ यात्रियों को उड़ीसा जाना है, तो कुछ को कोलकाता जाना है, लेकिन ट्रेन कैंसिल होने से उन्हें असुविधा हो रही है.