दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, लोगों ने मांगा आतंकियों से बदला - Suicide Bomber

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले के बाद देश में रोष है. देशवासी अपने-अपने तरीके से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

By

Published : Feb 18, 2019, 3:30 AM IST

इसी क्रम में शेख सराय के त्रिवेणी अपार्टमेंट के के निवासियों ने खासकर बुजुर्गों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में रेजिडेंट कैंडल मार्च में मौजूद रहे.

शेख सराय में जवानों शहीदों को श्रद्धांजलि

बुजुर्ग-बच्चे भी हुए शामिल
लोगों का कहना था कि, हमने शहीदों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए इस कैंडल मार्च का आयोजन किया है. सैकड़ों की संख्या में बुजुर्ग कैंडल मार्च में शामिल हुए. महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे भी इस कैंडल मार्च के दौरान उपस्थित रहे.

रेजिडेंट मांगें कड़ी कार्रवाई
रेजिडेंट के तरफ से ये मांग की गई कि इस कृत्य के खिलाफ सरकार को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. इस दौरान शहीद जवानों को रेजिडेंट एसोसिएसन के तरफ से मदद करने की भी बात की गईं.

40 जवानों ने दी शहादत
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक फिदायिन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. ये हमला तब हुआ जब सीआरपीएफ के 78 वाहनों का काफिला ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे जवानों को लेकर जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details