नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके के रहने वाले लोगों ने इलाके में मोबाइल टावर लगाने को लेकर दिल्ली पुलिस और जियो नेटवर्क के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि उनकी जानकारी के बिना इलाके में मोबाइल टावर लगाया गया है.
मीडिया से बात करते हुए वसंत कुंज के निवासियों ने बताया कि उनकी अनुमति लिए बगैर रातों-रात क्षेत्र में अवैध रूप से मोबाइल टावर लगाया गया. जिसका वे विरोध कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि यहां पास में ही एक स्कूल है, जहां छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं. टावर लगने से आसपास के रहने वाले लोगों को कैंसर की बीमारी का खतरा ज्यादा बढ़ जाएगा. लोगों का कहना था कि प्रशासन ने इस टावर को यहां लगवाने से पहले आरडब्ल्यूए या स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी नहीं दी. वहीं कुछ लोगों को कहना है कि टावर लगाने से उन्हें नेटवर्क मिलने में सुविधा होगी. हालांकि टावर कुछ दूरी पर लगाया होता तो बेहतर होता.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में तीन मंजिला इमारत के ऊपर मोबाइल टावर के जनरेटर में लगी भयंकर आग