नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बिजली-पानी को लेकर दिल्ली सरकार के द्वारा तमाम बड़े-बड़े वादे किए जाते रहे हैं, लेकिन दिल्ली में अगर जमीनी स्तर पर देखा जाए तो कई इलाके ऐसे हैं जहां पर अभी भी जनता पानी से जूझ रही है. हम बात कर रहे हैं साउथ दिल्ली के देवली विधानसभा क्षेत्र के संगम विहार इलाके की. यहां पहले भी पानी की कई बार समस्याएं आ चुकी हैं, लेकिन सरकार और स्थानीय विधायक की तरफ से इसका समाधान अब तक नहीं किया गया है.
यह तस्वीर साउथ दिल्ली के संगम विहार क्षेत्र की है. जहां पर पानी की समस्या को लेकर एक बार महिलाओं ने फिर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया है और घर के बाहर खाली बाल्टी और टब रखकर स्थानीय विधायक और दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने मांग की है कि दिल्ली सरकार हमें पानी दे और इनका यह भी आरोप है कि पानी के बदले कभी कभार तो हमें पैसे भी चुकाने पड़ते हैं. इसके एवज में जो टैंकर पानी देने आते हैं उन्हें पैसे देने पड़ते हैं.