नई दिल्ली:गर्मी का मौसम जैसे ही आता है वैसी ही हर साल राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत की समस्याएं सामने आ जाती हैं. ऐसी ही समस्या दिल्ली के रोहताश नगर इलाके की जगतपुरी कॉलोनी के लोगों के सामने आ गई हैं. कॉलोनी में एक गली ऐसी है जहां साल के 365 दिनों तक पानी की किल्लत लोगों के सामने आती हैं. इस गली के लोगों के लिए तो जैसे ये समस्या एक अभिशाप बन गई हैं.
पानी की किल्लत से परेशान जगतपुरी कॉलोनी के लोग
मेन लाइन से नहीं जुड़ पाया पाइप
दिल्ली में पानी की समस्या अब आम हो चुकी है. गर्मी के दिनों में ये समस्या सबसे ज्यादा लोगों के सामने आती हैं. वहीं दिल्ली की कई कॉलोनियां तो ऐसी हैं जो आज भी पानी के टैंकर पर नर्भर रहती है. वजह ये है कि इन कॉलोनियों में अभी तक पानी की पाइप लाइन नहीं लग पाई है. वहीं कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जहां पानी की पाइप लाइन तो है लेकिन पानी न के बराबर आता है और अगर आते भी भी है तो गंदा आता है. ऐसा ही कुछ हाल है जगापुरी कॉलोनी की गली नंबर-10 का है.
सालों से परेशान स्थानीय
ईटीवी भारत ने यहां के स्थानीय लोगों से बात की तो उनका कहना है कि यहां पाइप मुख्य लाइन से ही नहीं जुड़ी है, इसलिए उन्हें सालों से इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गली के निवासी श्याम सुंदर यादव बताते हैं कि इनकी कॉलोनी में जो पानी की पाइप लाइन है, वो थोड़ी गहराई में है. लेकिन जल बोर्ड ने उनकी गली का कनेक्शन उस पाइप से करने के बजाए दूसरे मोहल्ले के लाइन से जोड़ दिया है, जिससे पानी का प्रेशर में कमी देखी आ जाती है.