नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के सैदुलाजाब वार्ड 71एस से भाजपा पार्षद संजय ठाकुर पर स्थानीय लोगों ने उगाई करने के आरोप लगाए हैं. बुधवार दोपहर के समय लोगों ने पार्षद के घर का घेराव कर उनके खिलाफ जमकर नारे लगाए. ऐसे में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पार्षद को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए महरौली थाने ले गई जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
छतरपुर: लोगों ने लगाए उगाही के आरोप, पार्षद ने सिरे से नकारा - बीजेपी पार्षद पर उगाही का आरोप
दक्षिणी दिल्ली के सैदुलाजाब वार्ड 71S से भाजपा पार्षद संजय ठाकुर पर स्थानीय लोगों ने उगाई का आरोप लगाते हुए उनके घर का घेराव किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पार्षद को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
भाजपा पार्षद संजय ठाकुर
पार्षद ने आरोपों को नकारा
पार्षद संजय ठाकुर का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियादी है. उन्होंने कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह गुंडागर्दी कर यहां अवैध कब्जा करना चाहते हैं. उन्हें रोकने के लिए वह कार्रवाई कर रहे हैं तो उनके साथी जानबूझ कर बदनाम करने के लिए साजिश कर रहे हैं. बहरहाल मामला अब पुलिस के पास है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा इस पूरे मामले में कौन अपराधी है.