दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महरौली सब्जी मार्केट में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उडा रहें है धज्जियां - दिल्ली ताजा समाचार

दक्षिण दिल्ली सब्जी मंडी में सब्जी लेने आए लोग सामाजिक दूरी की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आए. यहां लोग बेपरवाह और बेखबर होकर जमावड़ा लगाकर सब्जी खरीद रहे हैं. जिससे इलाके में लोगों को कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बना हुआ हैं.

Mehrauli vegetable market
महरौली सब्जी मार्केट

By

Published : Sep 2, 2020, 1:48 PM IST

नई दिल्ली: प्रशासन कोरोना बीमारी से बचने के लिए मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का ध्यान रखने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है, लेकिन आज भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के महरौली सब्जी मंडी में लोग सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाते नजर आए.

सब्जी मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी


ईटीवी भारत की टीम जब महरौली सब्जी मंडी पहुंची तो देखा है कि यहां हर सब्जी की दुकान में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. लोग जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं तो कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया.

दुकानदारों का कहना है कि लोगों को काफी बार रोकने के बावजूद भी वो हमारी बात नहीं मानते. बता दें कि लोगों की लापरवाही उन्हें काफी भारी पड़ सकती है और सब्जी के साथ-साथ बीमारी भी घर ले जा रहे हैं.

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामले करीब एक लाख 77 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं. ऐसे में लोगों को लगातार समझाया जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे. कोरोना के नियमों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details