दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

देवली विधायक प्रकाश झारवाल के खिलाफ लोगों में आक्रोश, लगाए कई गंभीर आरोप - देवली विधायक प्रकाश झारवाल पर लगाए कई गंभीर आरोप

दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक गली में नाली के हो रहे निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने इलाके के विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही अवैध तरीके से नाली का निर्माण कराए जाने का भी आरोप लगाया.

People made serious allegations on Deoli MLA Prakash Jhaarwal regarding Illegal drain construction
विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी

By

Published : Jan 15, 2021, 1:49 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के संगम विहार इलाके में मंगल बाजार रोड पर स्थित हनुमान मंदिर के पास एक गली में नाली के हो रहे निर्माण को लेकर स्थानीय निवासियों ने देवली के विधायक प्रकाश झारवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कई संगीन आरोप भी लगाए.

देवली विधायक प्रकाश झारवाल के खिलाफ लोगों में आक्रोश

स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर सड़क पर नाली का निर्माण हो रहा है, तो वह नीचे से क्यों नहीं होता. इस तरह से रोड को उंचा उठाकर बनाया जा रहा है, तो बारिश में लोगों के घरों में पानी भर जाएगा. जो कि इस समय संगम विहार के हर वार्ड में इस तरह की स्थिति बनी हुई है .

'नाली का निर्माण अवैध तरीके से किया जा रहा'

वहीं आरडब्लूए के लोगों का कहना है कि इस नाली का निर्माण अवैध तरीके से किया जा रहा है, जबकि इसका सड़क और नाली का कोई टेंडर नहीं हुआ है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि हमने इसको लेकर कई बार यहां के विधायक से भी शिकायत की है, पर उन्होंने इस पर बात करने से इनकार कर दिया. अगर यह रोड बनाना है, तो नीचा करके बनाएं. ताकि लोगों के घरों में पानी ना घूसे, हम चाहते है कि इस पर विधायक संज्ञान लें.

ये भी पढ़ें:-गांधी नगर मुख्य मार्ग का डिवाइडर तोड़े जाने से जाम की समस्या हुई गंभीर


आरडब्लू की एक महिला का कहना है कि इस तरह के निर्माण नहीं करना चाहिए. जब इसका कोर्ट में केस चल रहा है, तो उनकों यह काम नहीं करवाना चाहिए. अगर आज सड़क बन रही है, कल इसे गरीब आदमी कम दामों में खरीद लेगा. लेकिन फिर उसके बाद इस तरह के मकानों को तोड़ा जाता है. अभी हाल ही में संगम विहार में कई मकान भी तोड़े गए थे , हम चाहते है कि सरकारी जमीन पर जब कोर्ट में केस चल रहा है. तो इस रोड का निर्माण नहीं करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details