नई दिल्ली: कैंसर के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 04 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. इसके मद्देनजर सफदरजंग अस्पताल की तरफ से राजधानी में विभिन्न स्तरों पर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल की ओपीडी परिसर में स्क्रीनिंग काउंटर भी खोला गया है. यहां अन्य आवश्यक जांच भी कराई जा सकेगी. बता दें कि सफदरजंग अस्पताल की तरफ से 4 फरवरी से लेकर 8 फरवरी तक हर रोज अलग-अलग जगहों पर नुक्कड़ नाटक के जरिए कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
सफदरजंग की ओपीडी में देशभर से प्रतिदिन करीब दस हजार मरीज आते हैं. विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर अस्पताल के न्यू इमरजेंसी ब्लॉक के बाहर कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को अलग-अलग कैंसर के बारे में जानकारियां दी गई. वहीं नुक्कड़ नाटक देख रहे अन्य मरीजों को बताया कि यदि आप में कैंसर का पता चलता है तो डरने की जरूरत नहीं. इसका उपचार संभव है, यदि आप खुद को मजबूत रखकर इलाज करवाते हैं तो बहुत जल्द इस बीमारी से ठीक हो सकते हैं.
ये भी पढ़े:World cancer day: इलाज की सुविधा का विकेंद्रीकरण हो जाए तो कैंसर लाइलाज बीमारी नहीं