नई दिल्ली:लॉकडाउन के बाद दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग इलाकों से लाखों हजारों लोगों के पलायन करने की तस्वीरें सामने आई हैं. इस कड़ी में रविवार को संगम विहार इलाके से भी लोग पलायन करने के लिए बाहर निकलते नजर आए. हालांकि इस दौरान पुलिस की ओर से उनको समझाया गया कि आप जहां से आए हैं. वहीं पर चले जाएं.
पलायन कर रहे हैं दिहाड़ी मजदूर
'काम नहीं है तो क्या करें'
इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने संगम विहार से पलायन करने वाले लोगों से बातचीत की और वो क्यों पलायन करना चाहते हैं इसकी वजह जानने की कोशिश की. पलायन करने वाले लोग ने बताया कि सबकी एक जैसी समस्याएं हैं, काम नहीं हैं, तो हम क्या करें. इसीलिए हम पलायन करने को मजबूर हैं.
घर जा रहे हैं दिहाड़ी मजदूर
ईटीवी भारत से बात करते हुए पलायन करने वाले लोगों ने बताया कि हमारे पास काम नहीं है. हम रोज काम करते हैं. रोज खाते हैं. अब हमारा काम कैसे चलेगा और ना ही हमें कोई सुविधा मिल पा रही है. इसलिए हम अपने घर वापिस जाने के लिए निकले हुए हैं. जब उनसे पूछा गया कि वो पैदल जाएंगे तो बस यही कहना था कि मजबूरी में लोग क्या नहीं करते हैं.
'नहीं मिल रही कोई सुविधा'
आपको बता दें दिल्ली के संगम विहार में बड़ी संख्या में अन्य राज्यों से आए लोग रहते हैं और छोटा मोटा काम कर अपना जीवन यापन करते हैं. लेकिन लॉकडाउन के वजह से उनका काम बंद है. इसी वजह से वो लगातार पलायन करने को मजबूर है. वहीं उनका कहना है कि उनको इस दौरान कोई सरकारी सुविधा नहीं मिल पा रही है.