नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर में ठहराव की स्थिति आ गई है, लेकिन एक और लहर के आने की आशंका से सरकार भयभीत है और तैयारियों में जुटी हुई है. आने वाली यह लहर बच्चों को काफी परेशान करने वाला बताया जा रहा है. इसलिए काफी सावधानी बरती जा रही है. लेकिन आम लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
दिल्ली में कोरोना वायरस के इतना तांडव मचाने के बाद भी लोग अभी तक इसकी भयावहता को महसूस नहीं कर पाए हैं और खुद के बचाव के लिए सतर्क नहीं हो रहे हैं. ओखला सब्जी मंडी के लोग कोरोना की घटती संख्या को देखकर इतने लापरवाह हो गए हैं कि मास्क पहनना ही छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें:बाहरी दिल्ली पुलिस और साउथ दिल्ली में अपराध करने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
लोग सब्जी मंडी में भीड़ लगाना शुरू कर दिये हैं. सोशल डिस्टेंस का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा है. अगर इन लोगों की लापरवाही की वजह से यहां कोरोना वायरस को पैर पसारने में मदद मिले तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं है. मंडी में आने वाले लगभग 70 फीसदी लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं और जो मास्क लगा भी रहे हैं वो भी सही तरीके से नहीं लगा रहे हैं. मास्क को नाक के नीचे लगा रहे हैं जिसकी वजह से उनको कोरोना से कोई सुरक्षा नहीं मिल पा रही है.