नई दिल्ली:राजधानी में उमस और गर्मी के बाच राहत भरी खबर आई है. शुक्रवार दोपहर हुई अचानक बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. बारिश की उम्मीद बनने से लोगों ने राहत की सांस ली. पारा नीचे लुढ़कने से उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक 4 जुलाई से बारिश शुरू होगी और उसके बाद 4-5 दिनों तक हर रोज थोड़ी-थोड़ी बारिश होती रहेगी.
शुक्रवार को दिल्ली में लोगों को मिली गर्मी से राहत 4 जुलाई से होगा मौसम में बदलाव
पिछले एक हफ्ते से उमस वाली गर्मी ने लोगों को काफी परेशान कर दिया है. आज मौसम के बदले अंदाज को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि बारिश जरूर होगी और उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. लेकिन दक्षिणी दिल्ली में लोग बारिश का इंतजार करते ही रह गए लेकिन बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग के मुताबिक मौसम का ये बदलाव क्षणिक है. दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन मौसम में असली बदलाव 4 जुलाई से आने की संभावना है, जो अगले 4-5 दिनों तक जारी रहेगा.
पालम में हुई 2.0 एमएम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम दिल्ली में बारिश हुई. पालम में 2.0 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गई. सफदरजंग में हवा की गति 12 किलोमीटर प्रति घंटा और पालम में 50 किलोमीटर प्रति घंटा रही. न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री ऊपर 30.4 डिग्री दर्ज किया गया. ये आंकड़े दोपहर 2:30 बजे तक के हैं. इस दौरान न्यूनतम आद्रता 53 फीसदी दर्ज की गई. 4 जुलाई को हल्की बारिश और 5 जुलाई को अच्छी बारिश का अनुमान है.
चली तेज हवाएं और धूल भरी आंधी
मौसम में बदलाव के चलते पालम इलाके में तेज हवाएं और धूल भरी आंधी भी चली. इस दौरान हवा की गति 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे रही. धूल भरी आंधी से लोगों के घरों में धूल भर गई.