दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आवश्यक दस्तावेजों और सर्टिफिकेट के लिए लोग परेशान, एसडीएम कार्यालय का काट रहे चक्कर

लोगों की सुविधाओं के लिए घरों तक आवश्यक सर्टिफिकेट पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार की डोर स्टेप डिलीवरी सर्विस लोगों के लिए सिरदर्द बन रही है. आवेदन करने के बाद जो लोगों की समस्याओं का दौर शुरू होता है, वह खत्म होने का नाम ही नहीं लेता है. जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्र के लिए लोग परेशान होते रहते हैं.

People getting in trouble for required documents in South Delhi SDM office
दक्षिण दिल्ली एसडीएम कार्यालय

By

Published : Mar 1, 2021, 11:44 AM IST

Updated : Mar 1, 2021, 3:30 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिण दिल्ली एसडीएम कार्यालय में हर रोज बड़ी संख्या में लोग जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आते हैं. लेकिन ऑनलाइन व्यवस्था होने के बावजूद यहां चक्कर लगाते-लगाते उनकी एड़ियां घिस जाती हैं, लेकिन उन्हें सर्टिफिकेट नहीं मिल पाता है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 2017 में इस तरह की सेवाओं को पाने के लिए डोर स्टेप डिलीवरी सर्विस की शुरुआत की थी. लेकिन ऐसा कर लोगों की समस्या कम करने की बजाय और बढ़ा दी है.

दक्षिण दिल्ली एसडीएम कार्यालय में प्रमाण पत्र के लिए लोग हो रहे परेशान
सरकारी कर्मचारियों की मनमानीएक बार ऑनलाइन आवेदन करने के बाद एसडीएम कार्यालय का जो चक्कर लगता है, वह लगातार चलता ही रहता है. छोटी-छोटी बातों को लेकर उनके आवेदन को रद्द कर दिया जाता है और दोबारा आवेदन करने को कहा जाता है. कई लोग तो ऐसे हैं जिन्होंने परेशान होकर अपने अधिकार तक छोड़ दिए. उनमें इतना साहस भी नहीं है कि वह सरकारी कर्मचारियों की हरकतों का विरोध कर सकें.


सरकारी काम-काज से लोग दुखी
संगम विहार निवासी दिलीप पिछले एक महीने से जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए एसडीएम कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. छोटी-छोटी बातों की खोट निकाल कर उनके आवेदन को रद्द कर दिया जाता है. उनका कहना है कि अगर कर्मचारी एक बार में बता दें कि उन्हें क्या-क्या चाहिए तो वो सारी चीजें एक बार लाकर दिखा दें. यहां आते ही उन्हें दोबारा आवेदन करने को कह दिया जाता है. बार-बार चक्कर लगाकर थक चुके हैं.


ये भी पढ़ें : किसान महापंचायत में बोले केजरीवाल- लाल किला कांड केंद्र ने खुद कराया

भ्रष्टाचार को मिल रहा है बढ़ावा
सरकारी कर्मचारियों में काम करने को लेकर जो लापरवाही वाली प्रवृत्ति बन चुकी है वह खत्म होते हुए नहीं दिख रही है. लोगों को परेशान करना और फिर जब परेशान हो जाए तो खुद ही किसी दूसरे तरीके से व्यक्ति सर्टिफिकेट पाने के लिए दूसरे जुगाड़ में लग जाते हैं. इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:-नवलेन्द्र सिंह बने DIP के नए डायरेक्टर, आचार संहिता उल्लंघन में हटे थे मनोज द्विवेदी

Last Updated : Mar 1, 2021, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details