नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के महरौली में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जहां पहले यहां की मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब थी. इस सड़क पर पानी भरने और बड़े-बड़े गड्ढों होने की वजह से आम जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था.
रोड ठीक हो जाने से लोगों को मिलेगी राहत साथ ही ये जर्जर सड़क दुर्घटनाओं को दावत देती नजर आ रही थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और अब इस सड़क को ठीक कर दिया गया है.
ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर सड़क ठीक होने पर लोगों ने जताई खुशी
ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की. लोगों ने कहा कि इस सड़क के खराब होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जरूरत के काम के लिए भी आवाजाही करने में काफी दिक्कतें हो रही थीं. लेकिन अब इस सड़क के ठीक हो जाने से कॉलोनी वासियों को काफी राहत मिलेगी.