दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

असर: महरौली में जर्जर पड़ी सड़क की मरम्मत होने से लोगों को मिली राहत - जर्जर रोड महरौली

दक्षिणी दिल्ली के महरौली में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जहां पहले सड़क और नालियों का हाल बेहाल था. इस सड़क पर पानी भरने और गड्ढों के साथ-साथ नालियों में भरे कचरे की वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. अब इस सड़क को ठीक कर दिया गया है.

People get relief from repair of dilapidated road in Mehrauli
जर्जर रोड महरौली महरौली जर्जर रोड की मरम्मत

By

Published : Sep 18, 2020, 9:48 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के महरौली में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जहां पहले यहां की मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब थी. इस सड़क पर पानी भरने और बड़े-बड़े गड्ढों होने की वजह से आम जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था.

रोड ठीक हो जाने से लोगों को मिलेगी राहत

साथ ही ये जर्जर सड़क दुर्घटनाओं को दावत देती नजर आ रही थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और अब इस सड़क को ठीक कर दिया गया है.

ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर

सड़क ठीक होने पर लोगों ने जताई खुशी

ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की. लोगों ने कहा कि इस सड़क के खराब होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जरूरत के काम के लिए भी आवाजाही करने में काफी दिक्कतें हो रही थीं. लेकिन अब इस सड़क के ठीक हो जाने से कॉलोनी वासियों को काफी राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details