दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बारिश होते ही तालाब बन जाती हैं संगम विहार की सड़कें, देखिए स्पेशल रिपोर्ट - Sangam Vihar South delhi

साउथ दिल्ली के संगम विहार में रविवार सुबह हुई बारिश के बाद बत्रा मार्ग और रतिया मार्ग में पानी भर जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. संगम विहार में सड़कों का बुरा हाल है. बारिश होने पर यहां घुटने भर तक पानी भर जाता है.

water logging issues sangam Vihar
जलमग्न हुई संगम विहार की सड़कें

By

Published : Jul 6, 2020, 2:18 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के संगम विहार में सड़कों का बुरा हाल है. टूटी सड़कों के साथ ही लोगों को जलभराव की समस्या से भी जुझना पड़ रहा है. रतिया मार्ग और बत्रा मार्ग की सड़कें उबड़-खाबड़ और कंकर-पत्थर, ईंट के टुकड़े और कंस्ट्रक्शन के मलबे से भरी हैं. वहीं बारिश होने पर यहां घुटने भर तक पानी भर जाता है.

जलमग्न हुई संगम विहार की सड़कें

रविवार सुबह हुई बारिश के बाद बत्रा मार्ग और रतिया मार्ग में पानी भर जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश में यहां इतना पानी जमा हो गया कि बच्चे इसमें ट्यूब पर बैठकर तैरने का भी मजा लेने लगे. मलबे से भरे पानी में उतरना खतरे से खाली नहीं है.

गड्ढों के कारण होते हैं हादसे


बत्रा मार्ग संगम विहार का ऐसा मार्ग है जो बिना बारिश के ही नाली के पानी से भरा रहता है. इसकी वजह से यहां हर रोज छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती है. कई बार तो बाइक सवार पानी में रखे ईंट और पत्थर से टकराकर गिर जाते हैं. स्थानीय निवासी इसे अपना भाग्य मानकर चुप बैठ गए हैं. कितनी बार शिकायतें की गई. एमसीडी, पीडब्ल्यूडी, पार्षद और विधयाक से कितनी बार शिकायतें की लेकिन सड़क की हालत नहीं बदली गई.

पूर्व बीजेपी विधायक ने साधा निशाना


संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. एससीएल गुप्ता ने फोन पर हुई बात में बताया कि संगम विहार में जब भी बारिश होती है. ऐसा लगता है कि यहां बाढ़ आ गई हो. यहां हर साल बारिश के मौसम में बुरा हाल हो जाता है. जनजनित बीमारियों से लोग परेशान रहते हैं. डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, डायरिया, एलर्जी से लोग पीड़ित हो जाते हैं. मौजूदा विधायक ने संगम विहार को नरक बनाकर रख दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details