नई दिल्लीः संगम विहार रतिया मार्ग का सामान्य नजारा जाम से भरी सड़क है. हर दिन यहां पर ऐसी ही स्थिति पैदा होती है. जब से रतिया मार्ग के थोड़े से हिस्से को कंक्रीट बनाकर दो हिस्सों में बांटा है, तब से यहां जाम लगने की समस्या ज्यादा बढ़ गई है. सड़क के दोनों किनारे दो-दो फीट जगह नाले ने घेर लिया है. बाकी बचे सड़क को डिवाइडर लगा कर दो हिस्सो में अलग कर दिया गया है, जिसकी वजह से दोनों तरफ किसी एक वाहन के निकलने का रास्ता बच गया है. वहीं जब लोग एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ करते हैं तो गाड़ी फंस जाती है, इसकी वजह से लंबा जाम लग जाता है.
घंटों जाम में फंसे रहते हैं लोग डिवाइडर लगाने से बढ़ गई जाम की समस्या
ऐसा भी नहीं है कि डिवाइडर लगाने से ट्रैफिक के नियमों का पालन हो रहा है. जिसको जिधर मन होता है उधर से ही निकलने लगते हैं और परेशानी भी तभी शुरू होती है. स्थानीय लोगों का मानना है कि जब पूरी रतिया मार्ग को कंक्रीट का नहीं बनाया गया है, तो 500 मीटर के लिए डिवाइडर क्यों लगाया गया? इस डिवाइडर की वजह से मार्ग में जाम की गंभीर समस्या पैदा हो गई है.
हर सुबह-शाम जाम हो जाता है मार्ग
रतिया मार्ग से हर रोज गुजरने वाले राहगीर सुरेंद्र ने बताया कि संगम विहार के रतिया मार्ग पर जाम लगने के कई कारण है. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले मार्ग को करीब 500 मीटर तक कंक्रीट का बनाया गया है. ऐसा करने से दोनों तरफ सड़क संकरी हो गई है. इसके अलावा बीच में डिवाइडर भी लगा दिया गया है, इससे सड़क की चौड़ाई बहुत कम हो गई है. सुरेंद्र ने कहा कि पूरी सड़क को पक्की बनाया जाए और नाली भी बननी चाहिए, तभी जाकर जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी.