नई दिल्ली:सीवर का काम चालू होने की वजह से दक्षिणपुरी तिगड़ी एवं संगम विहार इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या देखी जा रही है. लगभग आधी सड़क पर सीवर की सफाई के लिए बड़ी-बड़ी मशीनों को ढोने वाली गाड़ियां खड़ी रहती हैं, जिसकी वजह से लोगों की आवाजाही में परेशानी होती है. काफी लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है. विशेषकर सुबह और शाम के समय स्थिति और ज्यादा खराब हो जाती है.
शाम के समय रोड की दूसरी तरफ रेहड़ी पटरी वाले आधी सड़क पर कोई न कोई सामान बेचते हुए दिख जाते हैं. इस वजह से सड़क के दोनों तरफ जाम देखने को मिलता है. हालांकि सीवर की सफाई के लिए जो बड़ी-बड़ी गाड़ियां सड़कों पर खड़ी हैं. वह फौरी तौर पर केवल कुछ दिनों के लिए ही है. सीवर की सफाई पूरी होने के बाद ये गाड़ियां हट जायेंगी, उसके बाद जाम की समस्या भी दूसरी तरफ वाली खत्म हो जाएगी, लेकिन जाम की असली समस्या रेहड़ी पटरी वालों की वजह से है, जो आधी सड़क पर हर रोज कब्जा जमाए रहते हैं. इससे आने-जाने वाले को काफी परेशानी हो रही है.