दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दक्षिणी दिल्ली: छतरपुर के CDR चौक की मुख्य सड़क सील होने से लोग परेशान - Vasant Kunj

दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में CDR चौक की मुख्य सड़क पर बेरिकेडिंग से सील होने के कारण आम लोगों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Chhatarpur
छतरपुर

By

Published : Jun 24, 2020, 8:30 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में अनलॉक का पहला चरण जारी है. इसमें सभी मार्केट, दुकानें, ऑफिस खुल गए हैं. जिससे लोगों ने भी अब घरों से निकलना शुरू कर दिया है. वहीं दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र में CDR चौक की मुख्य सड़क सील होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

CDR चौक की मुख्य सड़क पिछले 3 महीनें से होने से लोगों के लिए बन रही है परेशानी का सबब

लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी

CDR की इस मुख्य सड़क के सील होने से गुरुग्राम, आयानगर, घिटोरनी, वसंतकुंज, महिपालपुर और छतरपुर से भाटी माइंस तक लोगों को आने जाने में करीब 4 किमी घूम के आना पड़ता है. जिससे लोगों काफी समस्या हो रही है. लोगों ने प्रशासन से इस मुख्य सड़क को खोलने की अपील की है. जिससे उन्हें आवाजाही में समस्या न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details