नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के महरौली विधानसभा अंतर्गत लाडो सराय की मुख्य सड़क के पास बने फुटपाथ पर पिछले 4 महीनों से मलबे के ढेर लगा हुआ है साथ ही यहां लोहे के बड़े-बड़े पाइप भी पड़े हैं. प्रशासन की उदासीनता के चलते लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है. साथ ही लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पर चलने को ही मजबूर हो रहे हैं.
ये बी पढ़ें:-लाडो सराय: मुख्य सड़क पर बारिश के पानी भर जाने से हुई कीचड़, लोग हो रहे परेशान