दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लाडो की मुख्य सड़क के बने फुटपाथ पर कई महीनों से पड़ा मलबा, लोगों के लिए बना मुसीबत - साउथ दिल्ली लाडो सराय

सा उथ दिल्ली की महरौली विधानसभा के अंतर्गत के लाडो सराय प्रशासन की उदासीनता सामने आई है. लाडो सराय की मुख्य सड़क के पास बने फुटपाथ पर पिछले 4 महीनों से मलबे ढेर लगा हुआ है.जिसकी वजह से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है.

People facing debris problem at main road of lado sarai
मलबे का ढेर

By

Published : Mar 23, 2021, 8:02 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के महरौली विधानसभा अंतर्गत लाडो सराय की मुख्य सड़क के पास बने फुटपाथ पर पिछले 4 महीनों से मलबे के ढेर लगा हुआ है साथ ही यहां लोहे के बड़े-बड़े पाइप भी पड़े हैं. प्रशासन की उदासीनता के चलते लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है. साथ ही लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पर चलने को ही मजबूर हो रहे हैं.

फुटपाथ पर कई महीनों से पड़ा मलबा

ये बी पढ़ें:-लाडो सराय: मुख्य सड़क पर बारिश के पानी भर जाने से हुई कीचड़, लोग हो रहे परेशान

हर वक्त हादसे का खतरा

बता दें कुतुबमीनार से मात्र 100 मीटर दूरी पर ऐसे हालात हैं जिसे देखकर पर्यटकों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है. यहां लगे मलबे के ढेर की वजह से लोग चलने के लिए सड़क का उपयोग कर रहे हैं इस सड़क पर तेजी से वाहन चलते हैं जिसकी वजह से हर वक्त हादसे का खतरा बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details