दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Asian Games 2023 में रजत पदक विजेता तेजस्विन शंकर को लोगों ने किया स्वागत - Asian Games 2023

दिल्ली में रविवार को एशियन गेम्स 2023 में रजत पदक विजेता तेजस्विन शंकर को लोगों ने बधाई दी. इस मौके पर विधायक सोमनाथ भारती ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं.

Asian Games silver medalist Tejaswin Shankar
Asian Games silver medalist Tejaswin Shankar

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 8, 2023, 8:12 PM IST

तेजस्विन शंकर ने बताया अनुभव

नई दिल्ली:एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 107 मेडल्स जीतकर देश को गौरवान्वित किया. इन्हीं में से एक एथलीट तेजस्विन शंकर ने पुरुष डेकथलॉन स्पर्धा में 7666 अंक के राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल जीता. रविवार को तेजस्विन शंकर का मालवीय नगर विधानसभा के लोगों ने स्वागत किया और बधाई दी. इस दौरान विधायक सोमनाथ भारती भी मौजूद रहे. तेजस्विन शंकर दिल्ली के हौज खास इलाके के निवासी हैं.

इस दौरान उन्हें लोगों ने माला पहनाकर शुभकामनाएं दी. इस मौके पर रजत पदक विजेता तेजस्विन शंकर ने कहा कि लगातार 10 इवेंट में अच्छा परफॉर्म करने में काफी मेहनत करने पड़ती है. दिल्ली सरकार की मिशन एक्सीलेंस स्कीम से मुझे पिछले दो-तीन सालों में काफी सपोर्ट मिला. ऐसी पहल खिलाड़ियों के लिए बहुत जरूरी होती हैं.

वहीं विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि मेरे क्षेत्र के तेजस्विन शंकर ने भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. उनकी सफलता से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बहुत ही खुश हैं. मैं तेजस्विन से अपील करूंगा कि वह दिल्ली के उन युवाओं को प्रेरित करें, जो विभिन्न खेलों की तैयारी कर रहे हैं. देश का नाम रोशन करने के लिए मैं इन्हें बधाई देता हूं. बता दें कि तेजस्विन शंकर का यह रिकॉर्ड अपने आप में इसलिए खास है क्योंकि भारत का एशियाई खेलों के डेकथलॉन स्पर्धा में 1974 के बाद यह पहला मेडल है. 1974 में विजय सिंह चौहान एशियाई खेलों की इस स्पर्धा में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय थे.

यह भी पढ़ें-आप सांसद संजय सिंह के परिवार से मिले पंजाब सीएम भगवंत मान, कहा- मोदी सरकार कर रही ED का दुरुपयोग

यह भी पढ़ें-पीडब्ल्यूडी मंत्री ने जनकपुरी ईस्ट से तिलक नगर मेट्रो के बीच की सड़कों का किया निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details