नई दिल्लीः कोरोना वायरस कितना खतरनाक है ये तो सबको मालूम है. इसलिए सरकार ने लॉकडाउन के दौरान जनता को बचाव के उपायों की विस्तार से जानकारी दी थी लेकिन इसके बाद भी लोग ज्यादा जागरूक नहीं हुए हैं और अनजाने में ही संक्रमण फैलाने का माध्यम बन रहे हैं.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए चेहरे को ढंकना और शारीरिक दूरी बनाना आवश्यक है. इस बात को जानते हुए भी लोग अक्सर इसका पालन नहीं कर पा रहे हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम से संबंधित स्वामी दयानंद अस्पताल के इस नजारे को ही देख लीजिए. ये जनाब जिस तरह से पानी पी रहे हैं, वैसे तो पूरा नल ही संक्रमित हो सकता है.