नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में मंगलवार रात 10:20 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई. अचानक से इतने तेज झटकों को महसूस करते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और अपनी गलियों में इकट्ठा हो गए. भूकंप के झटके दिल्ली समेत उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में भी महसूस किए गए हैं. हालांकि अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
वहीं दक्षिणी दिल्ली इलाके के राजू पार्क इलाके में भी लोग भूकंप के झटकों के बाद अपने घरों से निकल आए. लोगों ने यह बताया कि भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस किए गए. कई लोगों ने यह भी कहा कि भूकंप के झटके कई बार आए. इस दौरान सो रहे लोग अचानक जगे और घरों के बाहर निकले. वहीं घर में लगे पंखे भी हिलते हुए दिखे. लोगों ने कहा कि अभी भी लोगों में डर का माहौल है और उन्होंने ऐसे बहुत कम भूकंप देखे हैं.