दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हजरत निजामुद्दीन: स्वास्थ्य और सफाई को लेकर लोग परेशान, बोले- जल्द सुधरे हालात

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन बस्ती में रहने वाले लोग स्वास्थ्य और सफाई जैसी समस्या से परेशान हैं. इलाके में एक भी मोहल्ला क्लिनिक नहीं है और ना ही स्थानीय बुजुर्गों को पेंशन मिल रहा है. ऐसे में स्थानीय लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं.

people are worried about lack of health and cleanliness in Hazrat Nizamuddin
स्वास्थ्य और सफाई को लेकर लोग परेशान

By

Published : Dec 8, 2019, 8:10 AM IST

नई दिल्ली:विकास के तमाम दावों के बावजूद राजधानी के दक्षिणी दिल्ली जिले में लोग मुलभूत सुविधाओं से महरूम हैं. हजरत निजामुद्दीन बस्ती में रहने वाले लोगों की हालत ऐसी है कि स्वास्थ्य, सफाई और सीवरेज की समस्या से लोग परेशान हैं.

स्वास्थ्य और सफाई को लेकर लोग परेशान

यहीं है महबूब-ए-इलाही दरगाह
बड़ी बात ये है कि महबूब-ए-इलाही दरगाह भी यही हैं. जहां सालों भर लोग आते-जाते रहते हैं. दरगाह पर आने वाले जायरीन और अकीदतमंदों को भी इसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

टूटी सड़कें, गंदगी परेशानी का सबब
हजरत निजामुद्दीन बस्ती में रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां की टूटी सड़कें और गंदा पानी मुख्य परेशानी है. इसके अलावा नालियों में जाम, सीवरेज की समस्या कई सालों से बरकरार है लेकिन कोई ध्यान नहीं देता. दिलदारनगर से लेकर खुसरो नगर और गालिब रोड तक की हालत खस्ता है.

स्थानीय लोगों की अपील, जल्द सुधरें हालात
स्थानीय लोगों ने सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द हालात में सुधार हो. परेशानी सिर्फ मूलभूत सुविधाओं की ही नहीं बल्कि परेशानी ये भी है कि इलाके में एक भी मोहल्ला क्लिनिक नहीं है और ना ही स्थानीय बुजुर्गों को पेंशन मिल रहा है. ऐसे में स्थानीय लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details