नई दिल्ली:आर्टिस्ट स्वप्न सूत्रधार ने दिल्ली में अपनी पहली सोलो एक्जीबीशन लगाई है. इसकी शुरुआत बुधवार से हुई थी. स्पप्न इससे पहले कई प्रदर्शनी लगा चुके हैं. प्रदर्शनी दिल्ली के लोदी रोड स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में मिक्स मीडिया आर्ट द्वारा लगाई गई है. इसमें उन्होंने अपनी कला के बहुतेरे नए और अलग अलग भाव से सज्जित कलाकारी पेश की है. प्रदर्शनी का नाम है एमटीवे इमेजरी यानी भावनात्मक कल्पना है.
मोबाइल और तकनीक के प्रभाव पर है प्रदर्शनीःचित्रकारी का विवरण देते हुए स्वप्न ने बताया कि उन्होंने इसमें मोबाइल के इस्तेमाल को बताया है. उन्होंने कहा कि इस दौर में हम मोबाइल के बिना कुछ नहीं है. मोबाइल में नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों तरह की कई चीजें हैं. मोबाइल ने दुनियाभर में कनैक्टिविटी को बढ़ा दिया है. मोबाइल का इस्तेमाल धीरे-धीरे दुनिया को काफी आगे ले गया है. इसके इस्तेमाल से बच्चों को शिक्षा पर काफी गलत असर भी पड़ा है. स्वपन ने अपनी इस चित्रकारी में यह भी दर्शया है कि मोबाइल मनुष्य के दिमाग पर इतना हावी हो चुका है कि अंत में उसने अपने दिमाग में ही मोबाइल की चिप लगवा ली है.