दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छत्तरपुर: डेरा गांव की मुख्य सड़क पर फैली गंदगी से लोग परेशान - डेरा गांव में गंदगी के कारण लोग परेशान

छतरपुर क्षेत्र के डेरा गांव की मुख्य सड़क पर फैली गंदगी के कारण यहां के लोगों को काफी परेशानी हो रही है और साथ ही आवारा पशु भी दुर्घटना का कारण बनते जा रहे हैं.

people are facing problem due to Dirt spread on main road of Dera village in Chhatarpur
सड़क पर फैली गंदगी

By

Published : Mar 2, 2021, 8:16 AM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र में एसडीएमसी की उदासीनता के चलते डेरा गांव की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर कई हफ्तों से सफाई नहीं हो रही है. जिससे यहां गंदगी का माहौल बनता जा रहा है. साथ ही यहां आवारा पशु भी अपना ठिकाना बना रहे हैं जो राहगीरों की मुसीबत बढ़ा रहा है.

सड़क पर फैली गंदगी से लोग परेशान

लोगों को हो रही है परेशानी

लोगों का कहना है कि ये सड़क डेरा गांव के साथ-साथ दिल्ली-गुरुग्राम को भी जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. जहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है. लेकिन एसडीएमसी की उदासीनता के चलते यहां कई-कई हफ्ते सफाई नहीं होती.

ये भी पढ़ें:-छतरपुर: सीडीआर चौक पर खराब पड़े शौचालय में मरम्मत कार्य शुरू

जिसके कारण यहां गंदगी के ढेर लग जाते हैं और आवारा पशुं यहां जमावड़ा लगा लेते हैं. जिससे लोगों को गंदगी के साथ दुर्घटनाओं का खतरा भी बना हुआ है. उन्होनें प्रशासन से गुहार लगाई है कि यहां सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे आवाजाही करने वाले लोगों को राहत मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details