दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गलियों में है अवैध कब्जा, कैसे हो काम पूरा..! - संगम विहार गली अतिक्रमण

संगम विहार में लोग गलियों में अवैध कब्जा जमाकर छज्जे और चबूतरे बाहर निकाल रखे हैं, जिसकी वजह से गलियों के चैड़ीकरण और पक्कीकरण के काम में बाधा पहुंच रही है. गली नंबर 8/4 में उन लोगों ने 4 फीट तक अवैध रूप से कब्जा जमा लिया है, जिन्होंने मुख्य मार्ग की तरफ से घर का प्रवेश द्वार निकाला है. निगम पार्षद ने अवैध कब्जा हटाने की चेतावनी दी है.

sangam vihar encroachment
संगम विहार गली अतिक्रमण

By

Published : Apr 2, 2021, 10:29 PM IST

नई दिल्लीःगली नंबर 8 बटे चार में कुछ लोगों के अवैध कब्जे की वजह से गली बहुत पतली हो गई है. लोगों ने गली की 3 से 4 फुट की जगह को घेर कर वहां अपने घरों के छज्जे बाहर निकाल लिए हैं. कुछ लोगों ने चबूतरे बना लिए हैं, जिसकी वजह से पहले से ही पतली गली और भी ज्यादा पतली हो गई है. हालात ऐसे हो गए हैं कि यहां से एक ऑटो भी नहीं गुजर सकता.

संगम विहार की गलियों में अवैध कब्जा..!

इमरजेंसी में किसी को अगर अस्पताल जाना हो तो उनके लिए यहां कोई एंबुलेंस भी नहीं आ सकती है. अभी इस गली का निर्माण कराया जा रहा है. लोग चाहते हैं कि जिन लोगों ने गली को अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. जिनके छज्जे बाहर निकले हुए हैं, उन्हें तोड़कर हटा दिया जाए ताकि गली कुछ चौड़ी हो जाए, लेकिन कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं जिसकी वजह से गली के निर्माण कार्य में बाधा पहुंच रही है.

अवैध कब्जे हटेंगे तो गली थोड़ी चौड़ी हो जायेगी

स्थानीय महिला ने बताया कि लोगों ने अपने घर की लंबाई और चौड़ाई थोड़ी सी बढ़ाने के लिए गली की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाते हुए छज्जे और चबूतरे बाहर निकाल रखे हैं. जब इसका विरोध किया जा रहा था, तो उन लोगों ने उस समय नहीं माना. अब गली का निर्माण चल रहा है. गली पक्की हो रही है तो ऐसे में लगे हाथों गली को भी चौड़ा करने की जरूरत है. जिन लोगों ने छज्जे और चबूतरे बाहर निकाल रखे हैं, अगर वे अपने अवैध कब्जे को हटा ले तो गली चौड़ी हो जाएगी.

अवैध कब्जे को हटाने के लिये लड़ाई-झगड़े की स्थिति

एक महिला ने बताया कि कुछ लोग तो अपने मन से ही अपने छज्जे को तोड़ कर हटा रहे हैं, लेकिन कुछ लोग लड़ाई करने पर उतारू हो जाते हैं, क्योंकि उन्होंने दूसरी तरफ से सड़क के मुख्य मार्ग की तरफ दरवाजे निकाल रखे हैं. गली के इस तरफ आने की जरूरत नहीं है. इसलिए उन्होंने यहां 3 से 4 फीट जगह पर अवैध कब्जा जमा लिया है. अब उन्हें इस अवैध कब्जे को हटाने में तकलीफ हो रही है, लेकिन जो लोग इसी गली में रह रहे हैं और इसी गली से आना-जाना करते हैं उन्हें काफी परेशानी हो रही है.

अवैध कब्जा कर 5 मंजिल मकान बनाने वाले परेशान

जिन लोगों ने अवैध कब्जा जमा रखा है और ऊपर की तरफ चार से 5 मंजिल का मकान बना लिया है वे कहते हैं कि अगर उन्हें गली की तरफ निकले छज्जे को तोड़ना पड़ेगा तो इसके लिए उन्हें पूरा मकान ही तोड़ना होगा. यह संभव नहीं है. सवाल यह है कि जब उन्हें पता था कि वे गलत कर रहे हैं. गली की जमीन पर अवैध कब्जा जमा रहे हैं, तो उन्हें पहले ही इस बात के लिए भी तैयार होना चाहिए था. अगर गली पक्की हुई तो उस समय उनके अवैध कब्जे को भी हटाया जाएगा. सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ कदम उठाना चाहिए और अवैध कब्जे को हटाना चाहिए ताकि गली पक्की और चौड़ी बन सके.

शादी-विवाह में होती है परेशानी

महिलाओं का कहना है कि गली पतली और संगरी होने की वजह से उनके बच्चों के रिश्ते नहीं बन पा रहे हैं, क्योंकि उनके रिश्ते के लिए जो लड़की वाले या लड़के वाले आते हैं गली की हालत देखकर वापस चले जाते हैं.


'अवैध कब्जा करने वालों की खिलाफ होगी कार्रवायी'

इस वार्ड के निगम पार्षद जितेंद्र कुमार जीतू बताते हैं कि इस गली का निर्माण करना अपने आप में ही एक चुनौती है, क्योंकि इस यह गली ना सिर्फ सबसे गहरी गली है, पतली गली है, बल्कि यहां ज्यादातर लोगों ने अवैध कब्जा जमा रखा है. छज्जे और चबूतरे गली की तरफ बाहर की ओर निकाल रखा है, जिसकी वजह से यहां मलबा डालना भी काफी मुश्किल हो रहा है.

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य चल रहा है तो यहां से हर तरह के अतिक्रमण को हटाया जाएगा. लोगों के अवैध अतिक्रमण को तोड़कर हटाया जाएगा. नगर निगम की तरफ से यह कार्रवाई की जाएगी, ताकि गली का पूरा और पक्का काम हो सके. इसके लिए स्थानीय लोग विरोध नहीं कर सकते हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि उन्होंने गलत काम किया है.

पार्षद जीतू ने बताया कि ज्यादातर लोग सहयोग कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग जो सहयोग नहीं कर पा रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. नगर निगम की तरफ से अवैध कब्जा हटाया जाएगा और कार्रवायी कर उन पर जुर्माना भी ठोका जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details