दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक हफ्ते से है एफओबी बंद, इलाके के लोग परेशान - new delhi

एक हफ्ते से आश्रम फुट ओवर ब्रिज मरम्मत कार्य की वजह से बंद पड़ा है, जिसकी वजह से इलाके के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

एक हफ्ते से है एफओबी बंद

By

Published : Mar 31, 2019, 12:57 PM IST

नई दिल्ली: पीडब्ल्यूडी की लापरवाही की वजह से आम लोगों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसका अंदाजा आश्रम फुटओवर ब्रिज (एफओबी) को देख कर लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि एफओबी काफी समय से जर्जर हालत में पड़ा हुआ था. जिसके बाद ब्रिज की मरम्मत कार्य के लिए उसे फिलहाल बंद कर दिया गया है.

एक हफ्ते से बंद पड़ा है आश्रम फुट ओवर ब्रिज

ब्रिज के निर्माण कार्य को शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है, जिसकी वजह से यहां के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

लोगों को होती है परेशानी
आपको बता दें कि आश्रम एफओबी पर काफी संख्या में लोगों का आवागमन होता है. इसी के माध्यम से लोग अपना रास्ता तय करते थे, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं. मजबूरन लोगों को जान का जोखिम उठा कर ट्रैफिक के बीच में से होकर गुजरना पड़ रहा है. फिलहाल जिस तरीके से फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा न होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि एफओबी के अलावा कोई दूसरा तरीका ढूंढना चाहिए, जिससे कि आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details