नई दिल्ली:चोरी की स्कूटी पर झपटमारी करने वाले एक बदमाश को पीसीआर ने पीछा कर पकड़ लिया. वह साकेत इलाके में मोबाइल झपटने के बाद फरार हो रहा था. उसके पास से झपटा गया मोबाइल भी बरामद हुआ है. जांच में पता चला कि बरामद हुई स्कूटी कोटला मुबारक पुर थाना क्षेत्र से कुछ दिन पहले चोरी हुई थी.
पीसीआर ने पीछा कर झपटमार किया गिरफ्तार ऐसे आरोपी लगा पुलिस के हाथ
डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार शुक्रवार सुबह पीसीआर वैन में तैनात एएसआई फजूर खान और सिपाही राकेश साकेत कोर्ट के पास गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने स्कूटी सवार शख्स को संदिग्ध अवस्था में देखा. उसके पीछे कुछ लोग चिल्लाते हुए आ रहे थे. इससे उन्हें पता चला कि स्कूटी सवार शख्स किसी का मोबाइल झपटकर भाग रहा है. उन्होंने तुरंत स्कूटी सवार युवक का पीछा शुरू किया. कुछ देर जाने के बाद उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया. उसकी पहचान संगम विहार निवासी 21 वर्षीय चमन के रूप में की गई.
13 आपराधिक मामलों में शामिल
आरोपी चमन की तलाशी में झपटा गया मोबाइल बरामद हो गया. उसी दौरान पीड़ित मोहनलाल वहां पहुंचा और बताया कि यह उसका मोबाइल है. आरोपी के पास मौजूद स्कूटी भी कोटला मुबारकपुर थाना इलाके से 12 जून को चोरी की गई थी. इस बाबत पीसीआर ने कंट्रोल रूम को जानकारी दी जिसके बाद साकेत थाने से पुलिस मौके पर पहुंची. उसे बरामद किए गए मोबाइल सहित पुलिस को सौंप दिया गया. साकेत पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर जब आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि उसके खिलाफ झपटमारी, चोरी और एनडीपीएस एक्ट के 13 मामले पहले से दर्ज हैं.