नई दिल्लीः दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) का सर्वर पिछले करीब 11 घंटे से डाउन (AIIMS server down since 11 hours) है. जानकारी के मुताबिक, एम्स का सर्वर हैक किए जाने की आशंका है. साइबर क्राइम और संबंधित विभागों को इसके बारे में एम्स की तरफ से जानकारी दी गई है.
एम्स के सर्वर में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों के हेल्थकेयर रिकॉर्ड से जुड़ा बेहद संवेदनशील डाटा सेव रहता है. इसे लेकर गोपनीय जानकारी लीक होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सर्वर डाउन होने के कारण ओपीडी और नमूना संग्रह सेवाएं प्रभावित हुईं हैं. फिलहाल में अस्पताल सेवाएं मैनुअल मोड पर चल रही हैं.
ये भी पढ़ेंः MCD Election: कांग्रेस ने जारी किया विजन डॉक्युमेंट, हाउस टैक्स माफ का ऐलान
एम्स ओपीडी की बुकिंग ऑनलाइन माध्यम से होती है. ऐसे में जो मरीज महीनों पहले से अपॉइंटमेंट लेकर एम्स पहुंचे थे, उन्हें निराश होना पड़ा. साथ ही बहुत सारे गंभीर मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ये परेशानी बुधवार सुबह 7 बजे से ही सामने आ गई थी, जिसकी वजह से पूरे दिन परेशानी झेलनी पड़ी. हालांकि एम्स प्रशासन ने एक्स्ट्रा मैनपॉवर लगाकर चीजों को हल करने की कोशिश की है.